भोपाल। ग्यारवी स्व.अरविंद चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए कॉरपोरेट वर्ग के मुकाबले में रियान वाटर ने पी एंड जी को हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें कायम रखी पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान वाटर ने यासिर खान 65* हिमांशु 62* अभिषेक गिरी 48 अजितेश जैन 24 रनों से 20 ओवर में 215/3 बनाये अभिषेक शर्मा, महेश,दीपक को एक एक सफलता मिली।
जवाब में पीएन्डजी की टीम रौनक कुमार की घातक गेंदबाज़ी 9 रन देकर 5 विकेट के आगे ज़्यादा देर टिक नही पाई और पूरी टीम 11.3 ओवर में 66/10 रन ही बना सकी यासिर खान और महफूज़ अली को 2-2 समीर को एक सफलता मिली यासिर खान और रौनक कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए समिति द्वारा संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें सीनियर अम्पायर इक़बाल सिद्दीकी और एच के सूदन ने पुरस्कृत किया
एक अन्य मुकाबले में अंकुर अकादमी ने एनसीसीसी को लीग राउंड में 7 विकेट से हराया एनसीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/10 बनाये जय देवनानी 45 मोहित झाबा 26 रन बनाए जे पी यादव 3 पुनीत दाते,ऋषभ शर्मा,समय श्रीवास्तव ने दो दो कनिष्क दुबे को एक विकेट मिला जवाब में अंकुर अकादमी ने ज़रूरी रन 17.3 ओवर में बना लिए आदित्य श्रीवास्तव 57 कनिष्क दुबे 56 रन की पारी खेली साहिल गुप्ता 2 अनुभव अग्रवाल को एक सफलता मिली कनिष्क दुबे मैन ऑफ द मैच रहे उन्हें विजय शुक्ला , विजय मत दैनिक समाचार ,प्रदीप याग्निक ने पुरस्कृत किया ।