38.9 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

कोलकाता की लगातार छठी हार, राजस्थान की जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीद

नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए IPL के एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद भी बरकरार रखी है. वहीं, केकेआर की यह लगातार छठी हार है.


केकेआर के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल्स ने पराग (31 गेंद में 47 रन, पांच चौके, दो छक्के) और आर्चर (12 गेंद में नाबाद 27, दो चौके, दो छक्के) के बीच 7वें विकेट की 44 रन की साझेदारी की बदौलत 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी 34 रन की पारी खेली.मेजबान टीम की ओर से पीयूष चावला (20 रन पर तीन विकेट) और सुनील नारायण (25 रन पर दो विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इससे पहले केकेआर के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 50 गेंद में 9 छक्कों और 7 चौकों से नाबाद 97 रन बनाए जिससे टीम ने 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. उनके अलावा सिर्फ नितीश राणा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.


इस जीत से रॉयल्स के 11 मैचों में 4 जीत से 8 अंक हो गए हैं और प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. केकेआर के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वह छठे स्थान पर है.लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायल्स को रहाणे और संजू सैमसन (22) की सलामी जोड़ी ने 5.2 ओवर में 53 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. रहाणे हालांकि 21 गेंद में 34 रन बनाने के नारायण की सीधी गेंद को चूककर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का मारा.राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए. चावला ने इसके बाद सैमसन को बोल्ड किया जबकि नारायण ने कप्तान स्टीव स्मिथ (02) के स्टंप उखाड़े जिससे रॉयल्स का स्कोर बिना विकेट के 53 रन से तीन विकेट पर 63 रन हो गया. नरेन के इस ओवर में पराग भी भाग्यशाली रहे जब इस आफ स्पिनर ने अपनी ही गेंद पर उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया.


बेन स्टोक्स भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे जब चावला की गेंद पर लांग आफ बाउंड्री पर रसेल ने उनका शानदार कैच लपका. चावला ने स्टुअर्ट बिन्नी (11) को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराके रॉयल्स को पांचवां झटका दिया. पराग और श्रेयस गोपाल (18) ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. गोपाल ने नीतीश राणा पर लगातार 3 चौके भी मारे.


रॉयल्स को अंतिम 5 ओवर में 54 रन की दरकार थी. प्रसिद्ध कृष्णा ने गोपाल को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. जोफ्रा आर्चर ने नरेन पर छक्का जबकि पराग ने चौके के साथ रॉयल्स की उम्मीदों को बनाए रखा. पराग ने 18वें ओवर में कृष्णा पर भी चौका और छक्का मारा जिससे रॉयल्स का आगे का रास्ता आसान दिखने लगा. इस शॉट के बाद राजस्थान को अंतिम 2 ओवर में 18 रन की जरूरत थी.पराग ने रसेल पर छक्के के साथ रायल्स का पलड़ा भारी किया. वह हालांकि अगली गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेट पर बल्ला मारकर हिट विकेट हो गए. उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे. रॉयल्स को अंतिम ओवर में 9 रन की दरकार थी. आर्चर ने कृष्णा की पहली गेंद पर चौका और फिर दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर रायल्स को जीत दिला दी.


टीमें:

कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पृथ्वी राज, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण, कार्लोस ब्रैथवेट.

राजस्थान: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस, वरुण आरोन.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles