31.7 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

रॉयल ग्रेन्स और अलीशा क्लब जीते

भोपाल। प्रथम चैम्पियन्स ट्रॉफी 2019 ओपन ( B लेबल ) एवं कॉर्पोरेट में आज का पहला मैच रज़ा फेन्स क्लब और रॉयल ग्रेन्स के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल ग्रेन्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लबाज़ी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज ने 50 और शमी दीवान की 51 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाये । रज़ा फेन्स क्लब की तरफ से सुशील ने 3 पवन शारिक ने 1-1 विकेट लिया । जवाबी पारी खेलने उतरी रज़ा फेन्स क्लब 150 रन बनाकर आलआउट हो गयी रज़ा फेन्स क्लब की तरफ से पंकज ने 32 सय्यद ने 29 रन बनाए । रॉयल ग्रेन्स की तरफ से संगम ने 5 विकेट और शमी दीवान ने 2 मधुर आदिल शरीफ और सुधीर ने 1 1 विकेट लिया । संगम को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी (5 विकेट) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर जावेद हमीद , अमिताभ वर्मा अरशद खान और आदिल शरीफ ने पुरुस्कृत किया ।


दूसरा मैच अलीशा क्लब और भोंपाल थंडर्स के मध्य खेला जा रहा है । भोंपाल थंडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में विकेट पर 122 रन बनाए भोंपाल थंडर्स की तरफ से फरजान ने 34 मीत ने 30 रनों का योगदान दिया। अलीशा क्लब की तरफ से अरशद ने 3 रवि मुद्दसिर और फहाद ने 2-2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी अलीशा क्लब ने फहाद के 34 लोकेश के 29 और जीशान के 20 रनों की बदौलत 16 ओवर में 123 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया । मेन ऑफ़ द मैच फहाद दोहरा प्रदर्शन 34 रन और 2 विकेट रहे । उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर अरशद और प्रदीप चौधरी ने पुरुस्कृत किया ।

कल रॉयल ग्रेन्स का मुकाबला रेलवे युथ से और डायनामिक क्रिकेट अकादमी का मुकाबला विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी से होगा ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles