35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

बीएमसीसी और अलीशा क्लब जीते

भोपाल। प्रथम चैम्पियन्स ट्रॉफी 2019 ओपन (B लेबल) एवं कॉर्पोरेट आज का पहला सेमीफाइनल डायनामिक क्रिकेट अकादमी और बीएमसीसी के मध्य खेला गया । मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बीएमसीसी की टीम ने कप्तान रिजवान के शानादर नाबाद शतक 112 रन और राहुल पिल्लई के 29 रन के सहारे निर्धारित 20 ओवर में 191 रन 4 विकेट खोकर बनाये । डायनामिक क्रिकेट अकादमी की तरफ से दिव्यांश ने 2 और तुषार एवं मंजीत ने 1-1 विकेट लिया ।

जवाबी पारी खेलने उतरी डायनामिक क्रिकेट अकादमी की टीम मंजीत के नाबाद 92 रन आयुष के 32 , दिव्यांश के 18 , नविन के 15 रनों की पारी के बावजूद डायनामिक क्रिकेट अकादमी की टीम 6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी और 3 रन से हार गयी । बीएमसीसी की तरफ से राजवीर ने 2 संकेत विनोद और सुदर्शन ने 1-1 विकेट लिया। रिजवान को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटर सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ क्रिकेटर अमिताभ वर्मा ने पुरुस्कृत किया ।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रॉयल ग्रेन्स और अलीशा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल ग्रेन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में अंकित के 57 रन दिव्यांश के 16 , युवराज के 15 रन के सहारे 9 विकेट पर 146 रन बनाए। अलीशा क्लब की तरफ से रवि नरवारे और मुदस्सिर ने 3-3 और फहाद ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी अलीशा क्लब की टीम ने अरविन्द चौहान के 48 रन , प्रदीप के 23 रन रवि नरवारे के 22 रन और फहाद एवं लोकेश के 21-21 रनों की बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल की । रॉयल ग्रेन्स की तरफ से आदिल शरीफ ने 3,अंकित और वेदांत ने 1-1 विकेट लिया । रवि नरवारे को दोहरे प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर सादुद्दीन, अनवर उस्मानी ,विजय तिवारी ,जावेद हामिद और अमिताभ वर्मा उपस्थित थे।

कल दो फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे ।
पहला ओपन वर्ग में
अलीशा क्लब और बीएमसीसी क मध्य
दूसरा कॉर्पोरेट वर्ग में
डीजीपी इलेवन और डब्लयू सी आर के मध्य।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles