भोपाल। ग्यारहवीं स्व.अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पत्रकार एकादश ने पी एन्ड जी को तीन रनों से हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की आनन्द रजक 87 प्रभात शुक्ला 51 विवेक साध्य 29 *से पत्रकार एकादश ने 201/4 बनाये दीपक,नीलम और मानवेन्द्र ने एक एक विकेट लीया रनों का पीछा करने उतरी पी एन्ड जी किशोर मराठे के साहसिक 100 महेश 30 राम 23 की पारियों से 198/9 रन ही बना सकी कृष्णा पांडे 2 विक्रम,जीतू,दीपक ने एक एक सफलता प्राप्त की एक अन्य मैच में जीआईए रेलवे यूथ एन सीसीसी को 16 रनों के हराकर लीग के अपने तीनो मैच जीत अंकतालिका में प्रथम स्थान पर पहुंची पहले बल्लेबाजी करते हुए इमरान खान 32 आशुतोष शर्मा 31 अभिषेक सिंह 27 के रनों से 141/10 बनाये अनुपम गुप्ता 3 प्रत्युष,शुभम अग्रवाल दो – दो शुभम शुक्ला ,नमन प्रजापति एक एक सफलता मिली जवाब में एन सीसीसी जय देवनानी 48 सागर सोलंकी 37 रनों से 125/9 रन ही बना सकी ऋषभ चौबे 2 संकेत,आशुतोष,लकी को एक एक विकेट मिला किशोर मराठे और आशुतोष शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे उन्हें सुनील सूर्यवंशी ने पुरस्कृत किया ।
कल सुबह कॉरपोरेट का पहला सेमीफाइनल नगर निगम और रियान वाटर के बीच एवम दूसरा मैच अंकुर अकादमी एवं सेंट माइकल अकादमी के बीच खेला जाएगा ।