कल रियान वाटर से होगा फाइनल मुकाबला
भोपाल। ग्यारहवीं स्व.अरविंद चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मैच में ऑफिसर इलेवन को एक रन से हराकर भोपाल पुलिस ने फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल पुलिस ने जगदीश यादव 31*अतुल दीक्षित और सर्वेश के 27-27 रनों से 137/8 बनाये अयान खान,सनी भटनागर ,नवेद 2-2 इदरीस और रोहित को एक एक सफलता मिली लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑफिसर इलेवन की टीम अब्दुल अक़ील 50 सोहेल मसूद 25 की 6.3 ओवर में 63 रनों की पार्टनरशिप के बावजूद 20 ओवर में 136/6 बनाकर एक रन से मैच हार गई भागवत,अतुल दीक्षित 2-2 फ़िरोज़ और जगदीश यादव को एक एक सफलता मिली अतुल दीक्षित को मैन ऑफ द मैच मनोज टी एवम अतुल खरे ने दिया । कल सुबह रियान वाटर और भोपाल पुलिस के बीच कॉरपोरेट का फाइनल एवम दोपहर में अंकुर अकादमी और जीआईए रेलवे यूथ के बीच ओपन का फाइनल मैच खेला जाएगा ।