भोपाल। अरेरा क्लब में टेनिस कोचिंग कैंप का आयोजन फ्यूचर टेनिस एकेडमी भोपाल द्वारा किया जा रहा है। एकेडमी के निदेशक आई.के. महाजन ने बताया कि यह दो माह का कैंप 15 अप्रैल से शुरू हो गया है, जो 15 जून तक चलेगा। जिसमें शाम 4.30 से 6.30 बजे तक कोचिंग दी जा रही है। कैंप में क्लब मेंबरों के अलावा अन्य लोगों को भी प्रवेश दिया जाएगा। महाजन ने बताया कि कोचिंग का जिम्मा दिल्ली के अश्विनी प्रकाश को सौंपा गया है। वे आईटीएफ लेवल-2 व एनआईएस क्वालिफाइड कोच है। वे पिछले 10 साल सेटेनिस की एडवांस लेवल कोचिंग दे रहे है। इच्छुक खिलाड़ी अरेरा क्लब ऑफिस में मैनेजर से संपर्क कर सकते है।
इंदौर में सफल संचालन के बाद भोपाल में भी मात्र एक वर्ष में ही फ्यूचर टेनिस एकेडमी ने कई सफलता हासिल की है। हाल ही में अ.भा. टेनिस स्पर्धा भी सफलता पूर्वक आयोजित की थी। एक़ेडमी के माध्यम से प्रदेश की राजधानी में भी टेनिस खेल को बढ़ावा मिल रहा है। खिलाडिय़ों को उच्च स्तर की कोचिंग के लिए और कहीं नहीं जाना पड़ रहा है। एकेडमी द्वारा वर्ष भर कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।