31.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

बॉक्सिंग: भारतीय खिलाड़ियों के बिना खेले 10 मेडल पक्के

गुवाहाटी | भारत के 10 खिलाड़ियों ने बिना खेले इंडियन ओपन बॉक्सिंग में मेडल पक्के कर लिए हैं। इसमें 6 पुरुष और 4 महिला बॉक्सर हैं। सोमवार को टूर्नामेंट के ड्रॉ निकाले गए। कुछ वेट कैटेगरी के ड्रॉ छोटे होने के कारण 10 खिलाड़ियों को डायरेक्ट सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मेरीकॉम का सेमीफाइनल में भारत की ही निखत जरीन से सामना हो सकता है। निखत ने एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मेरीकॉम पहली बार वेट कैटेगरी बदलकर 51 किग्रा में उतरेंगी। वे अब तक 49 किग्रा में हिस्सा लेती थीं।
बृजेश यादव और संजय ने 81 किग्रा, नमन तंवर और संजीत ने 91 किग्रा जबकि सतीश कुमार और अतुल ठाकुर ने 91+ किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्के कर लिए हैं। इस बीच, एशियन चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) को आसान ड्रॉ मिला है। उनका फाइनल में पहुंचना लगभग तय है, जहां उनका मुकाबला फिलीपींस के रोगेन सियागा लाडोन से हो सकता है। महिलाओं के ड्रॉ में लवलीना और अंजली ने 69 किग्रा जबकि भाग्यबती और स्वीटी ने 75 किग्रा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles