16.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

शिवांश की गेंदबाज़ी से वीके -18 फाइनल में

भोपाल। बॉबेआली मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इण्टर हाउस अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच युवी-12 व वी के-18 हाउस के मध्य खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युवी-12 ने 92/10 रन 31.1 ओवरों मैं बनाए सचिन तिवारी ने 23 व सृजन जुनेजा नाबाद 25* रन बनाए , वी के-18 की ओर से शिवांश चतुर्वेदी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट जबकि क्रिश खण्डारे व अक्षत ने 2-2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए वी के-18 की टीम ने रोहित अग्रवाल के नाबाद 48* व शिवम् कुमार के नाबाद 17* व देवांश यदुवंशी के 14 रनों की मदद से 2 विकेट खोकर 15 ओवरों में लक्ष्य 96/2 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीतकर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया। युवी-12 की ओर से सृजन जुनेजा व शोमिल थापक ने क्रमशः1- 1 विकेट प्राप्त किये ।इस जीत के साथ वी के-18 की टीम ने फ़ाइनल मैं प्रवेश किया । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए शिवांश चतुर्वेदी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

अंकुर मैदान :मयंक चतुर्वेदी इण्टर हाउस अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। अंकुर खेल मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इण्टर हाउस अंडर 14क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच वी के-18 व एस टी-10 टीमों के बीच खेला गया। उसमें वी के-18 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 133/10 रन 36 ओवरों मैं बनाए उसकी ओर से भूपेन्द्र साहू ने 37 निर्वाण पाण्डेय ने 33 व शारविल बक्शी ने 13 रनों का योगदान दिया ।एस टी- 10 की ओर से धैर्य अधलखा ने 3 जबकि तन्मय पाटिदार व एलेक्स ज़ोर्ज़ ने 2-2 विकेट लिए । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एस टी -10 की टीम 30 ओवरों में कुल 132/10 रन ही बना सकी ऐलेक्स ने 27 अनुज सिंह ने 21रन बनाए ।वी के -18 की और से अक्षत सोलंकी ,भूपेन्द्र साहू ,आदित्य व मन कटारिया ने 2-2 विकेट लिए लिए । इस प्रकार रोमांचक मैच मैं वी के – 18 ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की ।
भूपेन्द्र साहू शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए मैं ऑफ़ द मैच चुना गया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles