19.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

पुरुषोत्तम गौर स्वीमिंग पूल के तैराकों के नाम रहे 34 मेडल

भोपाल | पुरषोत्तम गौर स्वीमिंग पूल के तैराकों ने गत दिवस जिला तैराकी प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण, 08 रजत और 13 कांस्य समेत कुल 34पदक जीते| सभी खिलाडी मुख्य कोच शिवदयाल प्रजापति के मार्गदर्शन में तैराकी की बारीकियां सीख रहे है | पदक विजेता- आर्यन गणेश, अनन्या गणेश, विशाल मकोरिया, स्वर्णिमा अरोरा, लावन्या चंद्रायन, मेडविन, फॉल्गुनी रायकवार, श्रेयांश त्यागी, श्रेष्ठ त्यागी, रुशिल मित्रा, देवरतन शुक्ला और उपांशु गुप्ता। सभी पदक विजेताओं में अधिकांश ने इसी सत्र में तैराकी की शुरुवात की है और जिला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | सभी खिलाडी मुख्या कोच शिवदयाल प्रजापति के मार्गदर्शन में तैराकी की बारीकियां सीख रहे है | खिलाडियों के इस उपलब्धि पर तरन पुष्कर के संचालक डॉ संतोष कटियार, प्रतिक कटियार, सीनियर कोच सुरिंदर मिश्रा और प्रबंधन की और से बधाई व् आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये दी गयी|

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles