भोपाल। म.प्र. मुएथाई की टीम राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता खेलने हेतु गोवाहटी (आसम) के लिए रवाना होगी। प्रतियोगिता 24 से 29 मई तक चलेगी। न्ड।प् के एम्सीक्यूल्वि मेंबर एवं अध्यक्ष मुएथाई म.प्र. आशुतोष दधीचि में बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में म.प्र. में करीब 120 खिलाड़ी अलग-अलग वजन वर्ग में भाग लेंगे।
विश्वमित्र अवार्डी तथा म.प्र. मुएथाई एसोसिएशन के संरक्षण शिहान जयदेव शर्मा ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया । म.प्र. टीम का सेलेक्शन 14 अप्रैल को राजपुष्प स्कूल भोपाल मे हुआ था भोपाल मुएथाई वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष राठौर तथा सक्रेटरी ब्रजगोपाल सिंह ने बताया कि भोपाल से टीम के 12 खिलाड़ियो का चयन हुआ है।
भोपाल से चयनित खिलाडी:
बालिकाऐं – सृष्टि बिलयारे, रूपशाडे, अनादि चौहान, अंजली बिलथारे, ऋचिरा गुप्ता।
बालक- रिषित गुप्ता, अथर्व राठौर, सात्विक भट्ट, यक्ष राठौर, शुभम चक्रवर्ती, विशाल गिरि, साहिल अंसारी, टीम के कोच रोहित वमन, टीम मेंनेजर मयंक बागडे रहेंगे। टीम के कोषाध्यक्ष मो रियाज ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।