म्यूनिख। भारत की अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया। यह अपूर्वी का सीजन में दूसरा वर्ल्ड कप गोल्ड है। इससे पहले, उन्होंने फरवरी में दिल्ली वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था। अपूर्वी ने रविवार को जर्मनी के म्यूनिख में 10 मी एयर राइफल का गोल्ड 0.1 पॉइंट से अपने नाम किया। अपूर्वी ने फाइनल में 251 का स्कोर किया। चीन की वांग लुयाओ ने 250.8 का स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता। तीसरे नंबर पर भी चीन की ही शूटर रहीं। झू होंग ने 229.4 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता। अपूर्वी और वांग के बीच फाइनल काफी नजदीकी रहा। अपूर्वी ने फाइनल शॉट में 10.4 का स्कोर किया जबकि वांग ने 10.3 का। यह अपूर्वी के करिअर में चौथा आईएसएसएफ मेडल है।
भारत की एलावेनिल वलारिवान फाइनल में चौथे नंबर पर रहीं। एलावेनिल 0.1 पॉइंट से ब्राॅन्ज मेडल चूक गईं। 24 शॉट के फाइनल में 20 शॉट के बाद होंग का स्कोर 208.4 और एलावेनिल 208.3 रहा। क्वालिफाइंग में 149 खिलाड़ी उतरीं। 60 शॉट के बाद भारत की एलावेनिल 633 पॉइंट के साथ पहले और अपूर्वी 632.7 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थीं।