11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

WI vs PAK World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

नॉटिंघम। विश्वकप का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया, जिसमें विंडीज की टीम ने शानदार 7 विकेटों से जीत हासिल की है। इस मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान के इस फैसले को ओशेन थॉमस और होल्डर ने सही साबित किया और पाकिस्तान की पूरी टीम 105 के स्कोर पर ही सिमट गई। ओशेन थॉमस ने 4 विकेट झटके तो होल्डर ने 3 विकेट लिए वहीं, रसेल को दो सफलता मिली।
इसके जवाब में जब बल्लेबाजी करने के लिए विंडीज की टीम उतरी तो शाई होप और गेल ने शानदार आगाज किया लेकिन शाई होप ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और जल्दी आउट हो गए। हालांकि गेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके बाद निकोलस पूरन ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। विंडीज ने विश्वकप का शानदार आगाज किया है। वहीं , पाकिस्तान के लिए इस सफर का आगाज निराशाजनक रहा है। हालांकि आमिर ने तीनों विकेट विंडीज के चटकाए हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles