11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

त्रिशा चक्रवर्ती, तनिष्का मिही, मायशा खान सेमीफायनल में

भोपाल। गैर वरीय त्रिशा चक्रवर्ती ने उलटफेर करते हुए चौथी वरीय पलक यादव को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-6, 1-15, 15-9 से पराजित कर आज से प्रारंभ हुई दूसरी विजय नामदेव स्मृति भोपाल जिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता के बालिका अंडर 13 वर्ग के सेमीफायनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग में शीर्ष वरीयताधारी तनिष्का मिही वर्मा, मायशा खान व संजना शर्मा ने भी अपने-अपने क्वार्टर फायनल मुकाबले जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता उडान स्पोर्ट्स अकादमी, अयोध्या बायपास रोड पर आज प्रारंभ हुई। विजय नामदेव के पिता एसआर नामदेव, राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी विनय सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
आज खेले गए बालिका अंडर 13 वर्ग के क्वार्टर फायनल मुकाबले में गैर वरीयता वाली त्रिशा चक्रवर्ती ने चौथी वरीय पलक से पहला गेम 15-6 से जीता। दूसरे गेम में पलक ने पलटवार करते हुए 15-1 से जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णायक गेम में एक बार फिर त्रिशा ने अपने सधे हुए स्मैश व नेट पर अच्छा खेल दिखाकर 15-9 से गेम जीतते हुए उलटफेर के साथ सेमीफायनल में प्रवेश किया। अन्य क्वार्टर फायनल मे शीर्ष वरीयता वाली तनिष्का ने सारा वर्मा को 15-3, 15-1 तथा मायशा खान ने ईशिता को 15-9, 15-10 से हराकर सेमीफायनल में कदम रखा।
अन्य परिणाम-
बालक एकल अंडर 13-दीप दास विवि समर्थ सिन्हा 14-15, 15-14, 15-13 धीरेन्द्र कुशवाह विवि शुभ तिवारी 15-3, 15-1 दीप विवि तनुष 15-8, 15-7 आर्यन सोनी विवि विवान 15-5, 15-9 अक्षुन सिंह विवि ईशमीत वाधवा 15-4, 15-2 सार्थक मारन विवि सम्यक वर्मा 15-2, 15-2 बालक एकल अंडर 15-मंथन चौकसे विवि अक्षुन सिंह 15-12, 13-15, 15-7 तनिष्क सिंघई विवि कनिष्क सिंह नेगी 15-8, 15-8 सिद्धांत विवि हर्षित चित्कारा 9-15, 15-9, 15-13 अचल चौरसिया विवि अंशदीप सिंह 15-7, 15-5 प्रभाव बरवाड विवि श्रेष्ठ तोमर 15-9, 15-10 आयुष विवि दिव्यांश थापा 15-4, 15-9 युवान कोली विवि वेदांत मिश्रा 15-1, 15-4 ओजस वार्षणेय विवि दीप 15-7, 15-4 बालिका एकल अंडर 15-तनिष्का मिही वर्मा विवि स्तुति जैन साध्वी 15-2, 15-5 योग्या तांबे विवि पलक यादव 15-11, 15-13 रिमझिम पाल विवि पावनी पाटीदार 15-6, 15-8 समृद्धि सिंह विवि साक्षी यादव 15-10, 15-8

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles