भोपाल। राजधानी के कोलार क्षेत्र में आयोजित बॉक्सिंग समर कैंप में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडिय़ों को रविवार को किट वितरित की गई। राजकमल स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 70 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें 40 लड़कियां और 30 लड़के शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों को योगेश मालवीय और अभिषेक व्यास द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। खेल प्रमोटर और जू ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश जून ने बॉक्सिंग समर कैंप में प्रशिक्षण ले रहे सभी खिलाडिय़ों को अपनी ओर से किट प्रदान किए। इस अवसर पर मप्र बॉक्सिंग अकादमी के चीफ कोच ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर खिलाडिय़ों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उल्लेखनीय है कि यहां बॉक्सिंग कैंप का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष भी खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।