भोपाल। 21 मई काे एवरेस्ट फतह करने वाली प्रदेश की पहली बेटी मेघा परमार को भोजपुर क्लब ने आजीवन सदस्यता दी है। उन्हें बुधवार को क्लब के डायरेक्टर अरुणेश्वर सिंहदेव और अध्यक्ष शिप्रा भट्टाचार्य ने सदस्यता प्रदान की। इस दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी शैलेंद्र बागरे, पूर्व क्रिकेटर जी सतीश कुमार, सूरज बागजेयी और मलिंद सागोरकर मौजूद रहे। इस अवसर पर मेघा ने अपने अनुभव साझा किए अाैर कहा कि, दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर जाने का मेरा सपना पूरा हो चुका है अब मैं दुनिया की तह में जाना चाहूंगी।