भोपाल। राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी रोहतक में 21 जून से 29 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए मध्य प्रदेश मार्शल आर्ट बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अर्पिता शुक्ला का चयन हुआ है। नेशनल कैंप में अर्पिता यूथ वल्र्ड चैम्पियनशिप की तैयारी करेंगी। अर्पिता शुक्ला ने वर्ष 2018 में राष्ट्रीय ओलंपिक चैंपियनशिप में जूनियर ़81 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। अर्पिता ने 2018 में ही आयोजित खेलो इंडिया में कांस्य पदक अर्जित किया। उन्होंने वर्ष 2019 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में स्वर्ण पदक और रुद्रपुर में आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस आधार पर अर्पिता का चयन राष्ट्रीय कैंप में हुआ है ।