एलएनसीटी में राष्ट्रीय सब जूनियर एंड प्री टीन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता
भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर एंड प्री टीन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 45 से 48 किग्रा में जम्मू कश्मीर की खुशबू जमवाल ने स्वर्ण पदक, मणिपुर की मैलोडी देवी ने रजत पदक एवं जम्मू कश्मीर की ही अलवीरा बशीर एवं राजस्थान की अदिति नाहर लाला ने कांस्य पदक जीते। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ मप्र एवं पेंचक सिलाट फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में दूधिया रोशनी में खेले गए मुकाबलों में 66 से 59 किग्रा में उत्तर प्रदेश के दिव्यांश यादव ने स्वर्ण, राजस्थान के रक्षित जाट ने रजत जम्मू कश्मीर के शेख आसिफ मुख्तियार ने कांस्य पदक जीता। 69 से 72 किग्रा बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के उदय प्रताप में स्वर्ण, उत्तराखंड के राजकुमार ने रजत एवं राजस्थान के विभव व जम्मू कश्मीर के सैयद मोहम्मद ने कांस्य पदक जीते। वहीं, 32 से 33 वर्ष के बालक वर्ग के मुकाबलों में जम्मू कश्मीर की अरुण वर्मा ने स्वर्ण, हरियाणा के इशांत ने रजत एवं असम के अरूप डिबाई व दिल्ली के देवांश ने कांस्य पदक जीते। पदक वितरण मोहम्मद अरशद खेल प्रमोटर, मोहम्मद इकबाल डायरेक्टर जनरल पेंसिल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया, अबरार अहमद शेख अध्यक्ष इंटेक्स लाइट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश एवं पंकज जैन खेल अधिकारी एलएनसीटी द्वारा किया गया।