15.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से दी शिकस्त

नई दिल्ली | लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही हाशिम अमला के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। अमला 2 रन बनाकर आउट हुए। अमला के आउट होने के बाद डिकॉक और प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए अहम 87 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा और पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। एडन मार्करम एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। मार्करम को 7 के स्कोर पर शादाब खान ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और हारिस सोहेल के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया, 309 के टारगेट के सामने अफ्रीका 259/9 रन ही बना सकी।पाकिस्तान ने 49 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को इमाम-उल-हक और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों के लिए पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। फखऱ को 44 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने हाशिम अमला के हाथों कैच आउट कराया। फखर के बाद इमाम भी ताहिर के शिकार हुए, इमाम को ताहिर ने 44 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपक दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। एडन मार्करम ने हफीज को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बाबर आजम को एंडिले फेहलुकवायो ने लुंगी एनगिडी के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान को चौथा झटका दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles