साओ पाउलो। अर्जेंटीना ने ग्रुप के अंतिम लीग मैच में कतर को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। पहले मैच में उसे कोलंबिया ने 2-0 से हराया था जबकि पराग्वे से मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। टीम अब 28 जून को क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला से भिड़ेगी।
मैच के चौथे मिनट में 21 साल के मार्टिनेज ने गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई। 82वें मिनट में सर्जियो एगुएरो ने गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दी। कतर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में कोलंबिया ने पराग्वे को 1-0 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। कोलंबिया की यह लगातार तीसरी जीत है। पेरू भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है।
25 में से 21 मैच अर्जेंटीना ने जीते हैं: अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। 21 मैच अर्जेंटीना ने जबकि दो मैच वेनेजुएला ने जीते हैं। दो मैच बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला 22 मार्च को खेला गया था। यह मैच वेनेजुएला ने 3-1 से जीता था। ऐसे में क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमों में अच्छी भिड़ंत देखने को मिलेगी।