भोपाल। ऋशिकांत परोलिया की घातक गेन्दबाज़ी से युवी-12 हाउस ने जमाया ख़िताब पर क़ब्ज़ा ।भोपाल ,स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इंटर हाउस अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच एम एस डी -7 (महेन्द्र सिंह धोनी -7)व युवी-12 (युवराज सिंह हाउस)के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एम एस डी-7 ने 50 ओवरों के मैंच मै 41 ओवरों मैं 154/10 रन बनाए निश्चय सिकरवार ने 26 जबकि हृदय माहेश्वरी व अर्णव सिंह पूँढीर ने 20-20 रन व बनाए,युवी-12 की ओर से ऋषिकांत परोलिया ने ख़तरनाक गेन्दबाज़ी करते हुए 4 जबकि अकमल खान ने 3 दैविक तिवारी ,दिव्यांग मीना व क्रिश आहुजा ने क्रमशः1-1 विकेट लिये ।
जवाबी पारी खेलते हुए युवी-12 सौरभ मेवाड़ा ने 49 रन ,सुदिती वशिष्ठ के 14 व ऋषिकांत परोलिया के नाबाद 13* रनों की मदद से 35 ओवरों मैं 156/7 रन बनाकर मैंच को 7 विकेट से जीतकर प्रतियोगिता की चेम्पीयन बनी ,एम एस डी -7 की ओर से शुभम गुप्ता व नैतिक जैन ने क्रमशः 2-2 विकेट प्राप्त किए जबकि अंश पाण्डे व अक्षत सिंह ने 1-1 विकेट लिए ।
मैंच मै शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए ऋषिकांत परोलिया को मैन ऑफ द मैंच फ़ाइनल चुना गया ।
आज प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैंच के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मैं खिलाड़ियों को मुख्य अथिति श्रीमान जोस चाको उप संचालक खेल विभाग मध्यप्रदेश शासन ने वरिष्ठ खिलाड़ी श्री हरभान सिंह सेंगर व भीम दुबे की उपस्थिति में पुरस्कृत किया ।
प्रतियोगिता मै श्रेष्ठ रहे :-
(1) श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :-सौरभ मेवाड़ा (युवी-12)
(2) श्रेष्ठ गेंदबाज़ :-शुभम गुप्ता (एम एस डी -7)
(3)मैन ऑफ द मेच फ़ाइनल :-ऋशिकांत परोलिया(युवी -12)
(4)प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट:-दैविक तिवारी (युवी-12)