भोपाल। द संस्कार वैली की लड़कियां सुब्रतो कप फुटबॉल में चैंपियन बनी हैं। उन्होंने फाइनल में सेंट जोसेफ को एड की लड़कियों को 1-0 से हराया। फाइनल का एक मात्र गोल अनंदिता के बूट से आया। इसके अलावा संस्कार वैली ने अंडर-14 बायज ग्रुप के फाइनल में जगह बनाई है, जहां शुक्रवार को उसका सामना डीपीएस नीलबड़ से होगा। अंडर-17 बायज ग्रुप में डीपीएस नीलबड़, एसपीएस साकेतनगर, डीपीएस कोलार और आर्मी पब्लिक स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
अंडर-14 के सेमीफाइनल में डीपीएस नीलबड़ ने कैंपियन को 3-1 से हराया। इसमें उर्जित, अतुलिक और हर्नेक ने गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में संस्कार वैली ने डीपीएस कोलार को 2-0 से हराया। संस्कार वैली की ओर से सोहम और श्रीनिवास ने गोल किए। अंडर-17 बायज क्वार्टर फाइनल में डीपीएस नीलबड़ ने कैंपियन को 4-2 से हराया। इसमें दोयनी, ओवानीजुह, टेची लोजिन और साहिब ने गोल किए। कैंपियन की ओर से अहमद और अनिकेत ने गोल किए। दूसरे क्वार्टर फाइनल में डीपीएस कोलार ने सेंट जेवियर को 2-0 से मात दी। अनस और यश ने गोल किए। तीसरे क्वार्टर में आर्मी पब्लिक स्कूल ने कमला देवी स्कूल को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल अभिषेक गौतम ने किया। चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल में एसपीएस साकेत नगर ने सेंट जोसेफ काे 1-0 से हराया। गोल सौमिल पटेल ने दागा।