भोपाल। 11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार को सुपर इवेंट पुरुष वर्ग के एवं ट्रिपल महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। ट्रिपल महिला वर्ग के फाइनल में मध्यप्रदेश में राजस्थान को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-8, 6-11, 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग का कांस्य पदक तमिलनाडु को मिला। प्रतियोगिता लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में खेली जा रही है।
महिला ट्रिपल फाइनल मुकाबले से पहले डॉ. अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने लकी ड्रॉ भी निकाले, जिसमें ट्रेवलिंग बैग मध्य प्रदेश के आकाश को, जबकि शूज एवं कई अन्य पुरस्कार पांडिचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, चंडीगढ़ एवं हरियाणा के खिलाडिय़ों के निकले। सुपर इवेंट पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ में कर्नाटक को 11-9, 2-11, 11-7 से हराया। दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को 11- 8 ,11 -9 ,11-10 से हराया जबकि मध्यप्रदेश में पांडिचेरी को 11-6,11-5,11-7 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि सुपर इवेंट महिला एवं सिंगल डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।