भोपाल। राज्य स्तरीय अंडर-25 चेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भोपाल जिले की टीम घोषित कर दी गई है। यह प्रतियोगिता रीवा में छह और सात जुलाई को खेली जाएगी। मध्यप्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के वे खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। जिनका जन्म 1.1.1994 के बाद हुआ है। इनका हुआ चयन: अश्विन डेनियल, प्रज्ज्वल सुहाने, रेवांश वैध, अथर्व तोमर, समर्थ रघुवंशी, देवांश पंथी एवं काव्यांश अग्रवाल ।