लंदन। विंबलडन में उलटफेर का दौर जारी है। शुक्रवार को पूर्व नंबर-1 कैरोलिन वोज्नियाकी और पिछले साल के रनरअप केविन एंडरसन बाहर हो गए। डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन वोज्नियाकी को चीन की शुआई झेंग ने 6-4, 6-2 से हराया। गैरवरीय झेंग पहली बार प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। चौथी सीड एंडरसन को अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच, सातवीं सीड सिमोना हालेप, तीसरी सीड कैरोलिना प्लिसकोवा और आठवीं सीड एलिना स्वितोलिना भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सर्बिया के जोकोविच ने पोलैंड के हर्बर्ट हरक्वेज को 7-5, 6-7, 6-1, 6-4, रोमानिया की हालेप ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-3, 6-1, चेक रिपब्लिक की प्लिसकोवा ने सेह सू वेई को 6-3, 2-6, 6-4 और यूक्रेन की स्वितोलिना ने यूनान की मारिया सक्कारी को 6-3, 6-7, 6-2 से मात दी। वहीं, पुरुष सिंगल्स में कनाडा के मिलोस राओनिक, फ्रांस के बेनोइट पेयरे और स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता एगुट प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। 15वीं सीड राओनिक ने अमेरिका के रेली ओपेलका को 7-6, 6-2, 6-1 से, 28वीं सीड पेयरे ने चेक रिपब्लिक के जिरी वेस्ले को 5-7, 7-6, 6-3, 7-6 से हराया।