लॉर्ड्स। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रन से हराकर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया। बांग्लादेश का भी इस विश्व कप में यह आखिरी मैच था। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 315 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक ने 100 और बाबर आजम ने 96 रन बनाए। इमाद वसीम ने निचले क्रम में 43 रन का अहम योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान 5 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन के हाथ 1 सफलता लगी।
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 221 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए एक बार फिर शाकिब-अल-हसन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। लिटन दास 32 रन बनाकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। मशरफे मुर्तजा की टीम ने कभी भी जीत का माद्दा नहीं दिखाया। पाकिस्तान की ओर से युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 9.1 ओवर की गेंदबाजी में 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए। विश्व कप में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उनके अलावा लेग स्पिनर शादाब खान ने 2 सफलताएं हासिल की। मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के हाथ 1-1 सफलता लगी।
शाकिब-अल-हसन ने इस विश्व कप के 9 मैचों की 8 पारियों में 86.57 की औसत 96.03 के स्ट्राइक रेट से कुल 606 रन बनाए और 11 विकेट झटके। शाकिब ने इस दौरान 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। टूर्नामेंट में उन्होंने 75, 64, 121, 124*, 41, 51, 66 और 64 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने इस दौरान गेंदबाजी में भी विकेट चटकाए। जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 5 विकेट भी शामिल है, जो विश्व कप में किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शाकिब के अलावा बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ही कुछ ठीक ठाक प्रदर्शन कर सके, इन दोनों के अलावा कोई और बांग्लादेशी खिलाड़ी चल नहीं सका, जिसमें तमीम इकबाल का नहीं चलना टीम के लिए काफी महंगा साबित हुआ।