भोपाल। हर्ष सचानंंदानी, दिव्यांश द्विवेदी, पुष्पेंद्र परमार, रश्मित नामदेव, सोमाली सरकार, ऐश्वर्या जैन और पारमी नागदेव ने पहले डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अपने-अपने आयु समूहों के खिताब जीत लिए हैं। बाबे आली पर पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हर्ष ने संतोष को 3-0 से पराजित किया। जबकि महिला वर्ग के खिताब मुकाबले में सोमाली सरकार ने निदा पाशा को 2-1 से हराया। यूथ बॉयज कैटेगरी में दिव्यांश ने रोहित रोकड़े को 3-2 (11-8, 10-12, 11-6, 8-11, 11-9) से हराया। पुष्पेंद्र परमार ने अनुष्ठान को 3-0 (11-7, 11-8, 12-10) से मात दी। जूनियर गर्ल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में ऐश्वर्या जैन ने मानसी श्रीवास्तव को 3-0 (11-5, 11-5, 11-7) से हराया।