जनजाति विभाग को 3-2 से हराया, श्रीनिवास, सोहम और आर्यन ने किए गोल
भोपाल। द संस्कार वैली ने राज्य स्तरीय सुब्रतो कप इंटर स्कूल फुटबॉल खिताब जीत लिया है। उसने अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में जन जाति विभाग को 3-2 से हराया। इस जीत के साथ ही संस्कार वैली की टीम सुब्रतो कप नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर गई है। नेशनल टूर्नामेंट दिल्ली में खेला जाएगा। छिंदवाड़ा में खेले गए इस टूर्नामेंट में संस्कार वैली के खिलाड़ियों ने अजेय रहते यह खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले में संस्कार वैली के श्रीनिवास ने पांचवें मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके पांच मिनट बाद यानि 10वें मिनट में सोहम छाबरा ने गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। पहला हॉफ समाप्ति की ओर था, तभी आर्यन सिंह ने गोल कर टीम काे 3-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ में जन जाति विभाग ने लगातार दो गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ। संस्कार वैली टीम कोच आनंद तिवारी और आनंद दास के मार्गदर्शन में खेल रही थी।