लंंदन। रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप विंबलडन की नई चैंपियन बन गई हैं। सातवीं सीड हालेप ने 11वीं सीड सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से हराया। 27 साल की हालेप विंबलडन चैंपियन बनने वाली रोमानिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्हाेंने 7 बार की पूर्व चैंपियन अमेरिका की सेरेना को 56 मिनट में हराया। हालेप का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन भी जीता था। 37 साल की सेरेना पिछले साल भी विंबलडन का फाइनल हार गई थीं। वे पिछले साल यूएस ओपन में भी रनरअप रही थीं। सेरेना इस बार भी सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट की बराबरी नहीं कर सकीं। वे अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं।
उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इसके बाद वे कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकीं। यह उनकी पिछले 12 महीने में किसी मेजर टूर्नामेंट में तीसरी हार है। 11वीं सीड सेरेना शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचीं थी। लेकिन हालेप के बेहतरीन खेल ने उनका सफर रोक दिया। हालेप ने चार बार सेरेना की सर्विस तोड़ी और 13 विनर्स लगाए। चैंपियन हालेप को 20 करोड़ रुपए और रनरअप सेरेना को 10 करोड़ रुपए मिले।
आज फाइनल में फेडरर और जोकोविच भिड़ेंगे: पुरुष सिंगल्स के फाइनल में 8 बार के पूर्व चैंपियन रोजर फेडरर और डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच रविवार को भिड़ेंगे। फेडरर और जोकोविच 47 बार भिड़ चुके हैं। जोकोविच ने 25 और फेडरर ने 22 मैच जीते हैं। दोनों के ग्रैंड स्लैम में 15 मुकाबले हो चुके हैं। जोकोविच ने 9 और फेडरर ने 6 मैच जीते हैं।
हालेप सिर्फ 56 मिनट में 6-2, 6-2 से जीत गईं, सेरेना लगातार दूसरी बार फाइनल हारीं