भोपाल। मध्यप्रदेश की निशानेबाज श्रेया अग्रवाल ने जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है। यह पदक उन्होंने 10. मीटर एयर रायफल वुमन जूनियर टीम इवेंट में मेहुली घोष और एल्विनल के साथ जीता है। जर्मनी के शूल शहर में चल रही इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश अकादमी के चार और गन फॉर ग्लोरी जबलपुर के …खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जर्मनी के शूल में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में सोमवार को श्रेया, मेहुली और एलोवेनिल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल वुमन जूनियर टीम इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। भारतीय टीम के लिए निशाना साधते हुए श्रेया अग्रवाल ने मेहुली घोष और एलावेनिल वलारिवन के साथ मिलकर पहला स्थान हासिल किया। इस तिकड़ी ने कुल छह राउंड में 1883.3 अंक अर्जित किए हैं। इसमें श्रेया ने 625.4, मेहुली ने 630.4 और एलावेनिल ने 627.5 अंक अर्जित किए। इस इवेंट का रजत पदक हंगरी को मिला। जबकि ब्रोंज मेडल सिंगापुर के खिलाड़ियों के नाम रहा।