15.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

नेशनल क्यूरगी रैफरी सेमीनार, रिफ्रेशर कोर्स व ब्लेक बेल्ट टेस्ट सम्पन्न

भोपाल। मप्र ताईक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल क्यूरगी रैफरी सेमीनार, रैफरी रिफ्रेशर कोर्स तथा ब्लैक बेल्ट डॉन प्रमोशन टेस्ट का सफल आयोजन राजधानी भोपाल में सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय आयोजन में प्रदेश भर से 70 रैफरी तथा 150 से अधिक खिलाडी ब्लैक बेल्ट टेस्ट में शामिल हुए। मप्र ताईक्वांडो संघ के तत्तवावधान में यह आयोजन कम्युनिटी हॉल पिपलानी ए-सेक्टर में आयोजित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय रैफरी क्लास-2, ब्लैक बेल्ट डॉन 6 एटी राजीव ने इस चार दिवसीय सेमीनार में खिलाडियों व रैफरियों को विश्व स्तर पर ताईक्वांडों की गतिविधियों से अवगत कराया। समापन अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन मंे खिलाडियों व खेल से जुडे लोगों से आव्हान किया कि आप अपने आप पर भरोसा रखे तथा निरंतर मेहनत करते रहे। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही एटी राजीव ने मप्र ताईक्वांडो एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन खिलाडियों को अच्छी सुविधाएॅ उपलब्ध करा रहा है, हमारे दौर में हमें यह सब छोटी उम्र में नहीं मिल सका। ब्लैक बेल्ट एग्जामिनर अजय गुप्ता ने भी परीक्षा देने आए सभी खिलाडियों की सराहना करते हुए कहा कि ब्लैक बेल्ट परीक्षा के लिए आप अच्छी तैयारी के साथ आये। ताकि निराशा आपके हाथ न लगे। पूर्व में अतिथियों का स्वागत मप्र ताईक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष विश्वामित्र अवार्डी कोच सुरेश श्रीवास्तव, सचिव राजेश यादव, विश्वामित्र अवार्डी कोच दिलीप थापा, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी संदीप सिंह, डीएस धुर्वे, अतुल जाट, अनिल सिंगेवाड़, सैयद शौकत अली इत्यादि ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंतरराष्ट्रीय कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles