भोपाल। हर्षिता तोमर इन दिनों वर्ल्ड यूथ सेलिंग चैंपियनशिप पोलैंड में समुद्री लहरों से संतुलन बनाने में जुटी हैं। पहली रेस में सात अंक कमाने के बाद वह छठवें स्थान पर थी, लेकिन मंगलवार को चार रेस के बाद वे 19वें स्थान पर फिसल गई हैं। कुल 12 रेस होनी हैं। हर्षिता तोमर ने पिछले वर्ष इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था। यह पदक उन्होंने 4.7 लेजर में जीता था। इसके बाद उन्होंने बोट बदल ली। अब वे लेजर रेडियल में हिस्सेदारी कर रही हैं। यह बोट 4.7 लेजर से बड़ी है।
पोलैंड में आयोजित वर्ल्ड यूथ में हर्षिता के साथ विश्व के 47 देश की खिलाड़ी हिस्सेदारी कर रही हैं। वे सोमवार को छठवें स्थान पर थी, जबकि मंगलवार तीसरी रेस के बाद 20 और चौथी रेस के बाद 19 वें स्थान पर आ गई हैं। उनके ओवरआॅल 51 अंक हैं। रेस का समापन 19 जुलाई को होना है।
पहली रेस : सात अंक कमाए
और छठवें स्थान पर रहीं
दूसरी रेस : खराब प्रदर्शन, 28 अंक आए और रैंकिंग में पिछड़ीं
तीसरी रेस : कुछ खास सुधार नहीं, 26 अंक लिए
चौथी रेस : वापसी करते हुए 18 अंक बनाए। 19वें स्थान पर पहुंची
पहली रेस : सात अंक कमाए
और छठवें स्थान पर रहीं
दूसरी रेस : खराब प्रदर्शन, 28 अंक आए और रैंकिंग में पिछड़ीं
तीसरी रेस : कुछ खास सुधार नहीं, 26 अंक लिए
चौथी रेस : वापसी करते हुए 18 अंक बनाए। 19वें स्थान पर पहुंची
पहली रेस : सात अंक कमाए
और छठवें स्थान पर रहीं
दूसरी रेस : खराब प्रदर्शन, 28 अंक आए और रैंकिंग में पिछड़ीं
तीसरी रेस : कुछ खास सुधार नहीं, 26 अंक लिए
चौथी रेस : वापसी करते हुए 18 अंक बनाए। 19वें स्थान पर पहुंची