जकार्ता। इस साल अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रहीं पीवी सिंधु को हार मिली। इंडोनेशिया ओपन के महिला सिंग्ल्स फाइनल में उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने 21-15, 21-16 से सीधे गेम में हराया और खिताब अपने नाम किया। सिंधु को सिल्वर मेडल मिला। ओवरऑल दोनों के बीच 14 मैच हुए हैं। इनमें सिंधु 10-4 से आगे हैं। इस मैच से पहले हुए चार मैच में तो सिंधु ने लगातार यामागुची को हराया था। इस मैच में भी उनकी शुरुआत अच्छी रही और एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था। फिर सिंधु ने 11-8 से बढ़त भी बनाई। इसके बाद चौथी सीड यामागुची ने मैच में जोरदार वापसी की पांचवी सीड सिंधु को 21-15 से पछाड़ते हुए पहला गेम जीत लिया।