एलएनसीटी में राष्ट्रीय कॉर्फ बॉल सीनियर चैंपियनशिप का समापन
भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस के खेल मैदान पर मध्य प्रदेश कॉर्फ बॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 31वीं राष्ट्रीय सीनियर कॉर्फ बॉल चैंपियनशिप में संघर्षपूर्ण रोमांचक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने दो वर्षों की चैंपियन हरियाणा को सडन डेथ तक चले मुकाबले में 15-14 के स्कोर से हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया।
इसके पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 11-10 से एवं हिमाचल प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 12-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पुरस्कार वितरण मनोज चौहान प्रेसिडेंट केएफआई, केके वर्मा महासचिव केएफआई, आलोक दंगस, डॉ.अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप, अशोक कुमार कोषाध्यक्ष केएफआई एवं बीआर सुमन उपाध्यक्ष केएफआई द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी के अतिरिक्त अन्य पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा मनोज चौहान, केके वर्मा एवं श्रीमती सुमेर रूप सिंह को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हरियाणा के नमित
बेस्ट शूटर पुरुष हिमाचल प्रदेश के विशाल एवं हरियाणा के अजय (संयुक्त रूप से)
बेस्ट शूटर महिला पश्चिम बंगाल की पिंकी
बेस्ट रिबाउंडर पुरुष हरियाणा के नितेश
बेस्ट रिबाउंडर महिला हिमाचल प्रदेश की आरती