टोक्यो (जापान)। जापान ओपन 2019 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन जारी है। स्टार शटलर पीवी सिंधु विमेंस सिंगल्स के और बी साई प्रणीत मेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सिंधु ने जापान की आया ओहरी को शानदार तरीके से हराया। सिंधु ने पहला गेम गंवाने बाद जबर्दस्त वापसी की। सिंधु ने 11-21, 21-10, 21-13 से जीत दर्ज की।
वहीं प्रणीत ने दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को जापान के कांटा सुनीयामा को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से शिकस्त दी। भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया और विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का मौका न देते हुए 45 मिनट में ही मुकाबला जीत लिया। क्वॉर्टर फाइनल में प्रणीत का मुकाबला इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्टो के खिलाफ होगा। पहले दौर में भी प्रणीत ने जापानी खिलाड़ी को ही मात दी थी। इस बीच, भारत के एस. साईराज और चिराग शेट्टी ने भी मेंस डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी ने चीन के हुआंग शियांग और लियू चेंग की जोड़ी को तीन सेट तक चले कड़े मैच में 15-21, 21-11, 21-19 से हराया। ये मुकाबला 53 मिनट तक चला।