19.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

बास्केटबाल प्रतियोगिता में भोपाल कार्पोरेशन उपविजेता

भोपाल। 46वीं मप्र राज्य सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में भोपाल कार्पोरेशन की बालिका टीम उपविजेता रही। खिताबी मुकाबले में उसे इंदौर कार्पोरेशन की टीम के हाथों रोमांचक मुकाबले में 27 के मुकाबले 41 अंकों से हार का सामना करना पडा। भोपाल टीम से तान्या ने 15 और भावना ने अंक अर्जित किये।
इंदौर में सम्पन्न मप्र राज्य सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले से पूर्व भोपाल कार्पोरेशन टीम ने लीग के सभी मुकाबले जीतते हुए नाक आऊट दौर में प्रवेश किया। सेमीफायनल में भोपाल कार्पोरेशन टीम ने खिताब की दावेदार उज्जैन कार्पोरेशन को कश्मकशपूर्ण मुकाबले में 30-29 अंकों से हराकर फायनल में प्रवेश किया था।
उपविजेता टीम इस प्रकार थी-तान्या वर्मा, भावना वर्मा, आफरीन अहमद, संजीवनी, कनक सिंह, वर्षा वर्मा, रोशनी नेमा, भूमिका, रौनक, खुशी, सेजल, निधि, अंजली राय। कोच-मयंक धोत्रे, भगवान ंिसंह, शंकर नायडू, मैनेजर-मनोज गायकवाड।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles