नई दिल्ली। भारत की शीर्ष खिलाड़ी अंजुम मुद्गिल ने सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल मास्टर्स निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल्स में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। वायु सेना के रवि कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण जीता।
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहीं अंजुम ने फाइनल्स में 253.9 का स्कोर किया। टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकीं अंजुम विश्व की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला के इस वर्ष के शुरू में दिल्ली में बनाए 252.9 के रिकॉर्ड से एक अंक आगे रहीं।
पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने रजत पदक जीता। वह अपूर्वी के प्रदर्शन से 0.7 अंक पीछे रहीं। तीसरे स्थान पर श्रीयांका सादांगी (229.5) रहीं।
पश्चिम बंगाल की इस खिलाड़ी ने हालांकि जूनियर महिला फाइनल को 253 के स्कोर के साथ अपने नाम किया। एलावेनिल वलारिवान (252.4) ने रजत और जीना खिट्टा (230.5) ने कांस्य जीता। वायुसेना के रवि कुमार पुरुषों के 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा के विजेता बने।