धुर्वा ने जमाई हैट्रिक, सम्राट और सुमन के बूट से आए दो-दो गोल
भोपाल। केडीपीएस, विवेकानंद विद्यापीठ और जवाहर लाल नेहरू स्कूल भेल ने इंडिपेंडेंट कप इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। पिपलानी स्थित एनसीसी मैदान पर मंगलवार को केडीपीएस ने हेमा स्कूल को 7-0 से हराया। केडीपीएस के लड़कों ने मैच की शुरुआत से ही आक्रमक रुख अपनाया और सुमन ने 10वें मिनट में गोल कर दिया। इस गोल से केडीपीएस को 1-0 की बढ़त मिली। उसके बाद सुमन ने एक और गोल किया। हॉफ टाइम से पहले मैच के 30वें मिनट में सूरज ने गोल किया और स्कोर 4-0 कर दिया। दूसरे हॉफ में 45वें मिनट में सम्राट, 50 मिनट में अर्जुन, 60वें मिनट में एक बार फिर सूरज और 70 मिनट में गुरु शरण ने गोल किए। दूसरे मैच में विवेकानंद ने एमकेएन को 3-0 से हराया। तीनों गोल धुर्वा ने किए। आखिरी मैच में जवाहर स्कूल ने प्रगतिशील को 3-0 से हराया। नकुल, उत्कर्ष और आयुष ने एक-एक गोल किए।