भोपाल। मध्यप्रदेश फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी करण चौधरी और प्रणय शर्मा ने मिनी नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में प्रदेश को एक रजत और एक कांस्य पदक दिलाया है। नासिक में 6 से 8 अगस्त के बीच खेली गई इस चैंपियनशिप में प्रणय ने फोइल की व्यक्तिगत स्पर्धा में जहां रजत पदक अर्जित किया। वहीं टीम इवेंट में प्रणय और करण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने अकादमी के सहायक प्रशिक्षक अमरदीप बसेडिया के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया। बता दें कि मप्र फेंसिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक विश्वामित्र अवार्डी भूपेंद्र सिंह चौहान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।