तिरुवनंतपुरम। अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किए गए भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जिम्मी जॉर्ज स्टेडियम में यूटेटे नेशनल रैंकिंग (साउथ जोन) टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। छठी सीड हरमीत ने फाइनल में तमिलनाडु के सुशमीत श्रीराम को 4-1 से हराकर खिताब जीता। उन्होंने पिछली बार 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था।
इस जीत से हरमीत को 77000 रुपए की पुरस्कार राशि मिली। महिला वर्ग में सातवीं सीड अहिका मुखर्जी ने सेलेनादीप्ति सेल्वाकुमार को 4-2 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अहिका का यह पहला खिताब है। इस जीत से अहिका को 66000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जिम्मी जॉर्ज स्टेडियम में जारी यूटेटे नेशनल रैंकिंग (साउथ जोन) टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। छठी सीड हरमीत ने क्वार्टर फाइनल में सुभाजीत साहा को 4-0 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया था।
‘अब हरमीत से ओलंपिक पदक की उम्मीद’
अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित गुजरात के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई की मां अर्चना देसाई अब उन्हें ओलंपिक में खेलते और देश के लिए पदक जीतते देखना चाहती हैं। शहर के डुमास इलाके के रहने वाले 26 वषीर्य हरमीत ने राष्ट्रमंडल खेल तथा एशियाई खेल में पदक जीते हैं। उनकी मां अर्चना ने उनका नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले तीन साल में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करने वाले अपने बेटे के लिए वह ऐसे पुरस्कार की राह देख रही थीं।