भोपाल | आईईएस कॉलेज ने आरजीपीवी नोडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसे वाकओवर के तहत जीत दी गई। इससे पहले उसने ओरियंटल को हराया। बेस्ट ऑफ थ्री के इस मुकाबले में आईईएस के सूरज ने एकल में 12-9, 21-13 से जीत दर्ज की। वहीं विकास और सूरज ने 21-8, 21-6 से युगल मुकाबला अपने नाम किया।