भोपाल। बैंगलूरू में 23 अगस्त 2019 को एशियन घुड़सवारी फेडरेशन द्वारा यंग जूनियर रायडर जम्पिंग चैलेंज का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में अकादमी की नवोदित बालिका खिलाड़ी परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक अर्जित कर साउथ जोन के लिए क्वालीफाय कर लिया है। राज्य घुड़सवारी अकादमी की परिधि जोशी अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है। अकादमी की बालक वर्ग की टीम जूनियर जम्पिंग चैलेंज में भाग लेने के लिए मेरठ के लिए रवाना हो गई है। जहां पर नार्थ जोन के क्वालिफिकेशन राउण्ड होंगे।
परिधि जोशी की इस उपलब्धि पर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा तथा संचालक खेल डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने बधाई दी है।