12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

रोशन, हिमानी, अंश, खुशी, चेतन्य, सारवी, विशेष तथा स्प्रीहा बने विजेता

महापौर ट्रॉफी राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता
भोपाल। द्वितीय महापौर ट्रॉफी राज्य स्तरीय रैकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबलों में स्प्रीहा सारवी, खुशी, हिमानी, विशेष, चेतन्य, अंश और रोशन ने अपने-अपने ग्रुप में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मध्यप्रदेश टेबिल टेनिस संघ के चेयरमेन श्री ओम स्वामी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर महा सचिव श्री जयेश आचार्या ए.जी.एम. बैंक ऑफ इंडिया श्री एस.आर. श्रीवास्तव, भोपाल जिला टेबिल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, बेसिक स्पोर्ट्स मुम्बई के श्री अभिषेक व आयोजन सचिव श्री साबिर अली विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
स्थानीय मानस भवन में खेले गए फाईनल मुकाबलों में पुरूष एकल वर्ग में इन्दौर के रोशन जोशी ने भोपाल के हर्ष सचीनंदानी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-3 से पराजित कर महापौर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया जबकि महिला एकल वर्ग में ग्वालियर की हिमानी भट्ट ने नरसिंगपुर की अरू वैष्णव को 4-0 से पराजित किया। यूथ बालक एकल वर्ग में भी इन्दौर के अंश गोयल ने इन्दौर के राजवीर सिंह पवार को 3-0 से पराजित किया। यूथ बालिका वर्ग में इन्दौर की खुशी जैन ने सारवी बिष्ट इन्दौर को 3-1 से पराजित किया। जूनियर बालक वर्ग में इन्दौर के अंश गोयल ने इन्दौर के ही श्रेयश चोगांवकर को 3-0 से पराजित किया। जूनियर बालिका वर्ग में इन्दौर की खुशी जैन ने इन्दौर की सारवी बिष्ट को 3-2 से पराजित किया। सब जूनियर बालक वर्ग का खिताब चेतन्य करोडे इन्दौर ने अनुज सोनी इन्दौर को 3-0 से पराजित कर अपने नाम किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में इन्दौर की सारवी बिष्ट ने इन्दौर की ही लक्ष्य बियानी को 3-1 से पराजित किया। केडेट बालक वर्ग में इन्दौर के विशेष रस्तोगी ने इन्दौर के ही रचित जैन को 3-0 से परास्त कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया जबकि केडेट बालिका वर्ग में इन्दौर की स्प्रीहा पांडे ने भोपाल की परमी नागदेवे को 3-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles