भोपाल। टेक्नोक्रेट्स भोपाल में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय का जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस स्पर्धा में सभी नोडल के तकनीकी महाविद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट बेलफेयर डॉ.मंजूसिहॅ, डी.एस.ध्रुर्बे (जिला खेल अधिकारी) टीआईटी एक्सीलेंस के संचालक डॉ. के.के. द्विवेदी ने प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर छात्रों को आशीष वचन कर संबोधन किया।
टीआईटी के क्रीड़ा अधिकारी आर.के.शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न नोडल के बालक वर्ग55 कि.ग्रा में अम्बेष माहबर (भोपाल), 60 कि.ग्रा में योगेष मेहरा (भोपाल), 66 कि.ग्रा में रितु राज (भोपाल), 73 कि.ग्रा में प्रषान्त तिवारी (जबलपुर), 81 कि.ग्रा में रोहित सिसोदिया (इन्दौर), 90 कि.ग्रा में कौषर अली (भोपाल), 100 कि.ग्रा में नरेन्द्र जाट (भोपाल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय की नोडल ग्वालियर, रीवा, सागर, उज्जैन, इन्दौर आदि नोडल की टीमे भाग लिया।
टीआईटी के संस्था के खेल प्रभारी अजय उपाध्याय ने छात्र जीवन में खेलकूद की महत्ता पर प्रकाष डाला। उन्होने कहा कि खेलकूद के द्वारा छात्रों का समग्र विकास सम्भव है।