13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

इंग्लैंड दौरे में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी रानी को सौंपी

नई दिल्ली। रानी की अगुवाई में 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय सीनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को कर दी। भारत और इंग्लैंड के बीच मार्लो में कुल 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और टीम की कप्तानी रानी करेंगी जबकि उपकप्तानी सविता करेंगी। सविता और रजनी इतिमारपू ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। वे ओलंपिक टेस्ट इवेंट जीतने वाली टीम में भी शामिल थीं। डिफेंडर दीप ग्रेस एका, गुरजीत कौर, रीना खोकर और सलीमा टेटे को भी टीम में जगह मिली है। मिडफील्ड में अनुभवी नमिता टोपो चोट के कारण लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रही हैं।

फॉरवर्ड लाइन में रानी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर और युवा शर्मिला देवी को जगह मिली है। इन्होंने जापान में हुए ओलंपिक इवेंट में पदार्पण किया था। मुख्य कोच शुअर्ड मरीने ने टीम चयन को लेकर कहा कि हमारा लक्ष्य 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है और हमने इसी को ध्यान में रखकर पिछली प्रतियोगिता की ही टीम को बरकरार रखा है। नमिता की एशियन गेम्स 2018 के बाद वापसी हो रही है और उनके आने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।
शुअर्ड ने कहा कि इंग्लैंड रवाना होने से पहले हमारे पास 10 दिन की ट्रेनिंग का समय है तथा हमें यकीन है कि ये मुकाबले ओडिशा में अमेरिका के खिलाफ हमारे एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले के लिए अच्छी तैयारी मुहैया कराएंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है- रानी (कप्तान), गोलकीपर- सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमारपू। डिफेंडर- दीप ग्रेस एका, गुरजीत कौर, रीना खोकर, सलीमा टेटे। मिडफील्डर- सुशाली चानू पुखरमबम, निकी प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लीलिमा मिंज, नमिता टोपो। फॉरवर्ड- रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, शर्मिला देवी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles