19.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

धोनी का साथी एक साल से टीम से बाहर, अब चौथे नंबर के लिए ठोका दावा, कहा-मैं वर्ल्ड कप के लिए तैयार

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप ((T20 World Cup) में अब करीब एक ही साल का वक्त बचा है और सभी टीमें उसके लिए टीम संयोजन तलाशने में जुटी हैं. मगर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सामने चौथे नंबर की समस्या जस की तस बनी हुई है. टीम प्रबंधन जहां इस पोजिशन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भरोसा जता रहा है, वहीं अब टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर बल्लेबाज और आईपीएल टीम (IPL Team) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथी रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी इस बल्लेबाजी क्रम के लिए अपना दावा ठोक दिया है. रैना के इस कदम के बाद टीम इंडिया में चौथे नंबर की लड़ाई और दिलचस्प हो गई है.

मैं पहले भी इस क्रम पर खेल चुका हूं…

दरअसल, सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम में वापसी की उम्मीदें अभी नहीं छोड़ी हैं. उनका मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वे टीम इंडिया (Team India) के लिए चौथे नंबर के बल्लेबाज की अहम भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. रैना ने अपना पिछला मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उनका इरादा अब 2020 और 2021 में लगातार होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर है. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, यही वजह है कि सुरेश रैना ने चौथे नंबर पर दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा है कि मैं भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं. मैं इस क्रम पर पहले भी खेल चुका हूं और प्रदर्शन भी कर चुका हूं. दो टी-20 वर्ल्ड कप लगातार होने हैं और मैं इसमें मौका मिलने की ओर देख रहा हूं.

टीम इंडिया के लिए पिछले दो सालों से चौथे नंबर के बल्लेबाजी की समस्या बनी हुई है. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) से लेकर विजय शंकर (Vijay Shankar) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तक कई खिलाड़ी आजमाने के बावजूद अब तक कोई भी इस स्‍थान पर अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है. हालांकि अब जहां टीम प्रबंधन ऋषभ पंत को इस स्‍थान पर लगातार मौके दे रहा है, लेकिन अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए लगता नहीं है कि पंत इसके साथ न्याय कर पाए हैं. वह लगातार क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट तोहफे में देते रहे हैं और यही वजह है कि उनकी आलोचना की जा रही है.

सुरेश रैना (Suresh Raina) को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रैना ने वनडे में 5615 और टी-20 में 1605 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के लगभग हर सीजन में सुरेश रैना ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया है और लंबे समय से वे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

बल्लेबाजी के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) कमाल के फील्डर भी हैं और उनकी गिनती दुनिया के सबसे तेज फील्डरों में की जाती है. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) में अभी काफी क्रिकेट बचा है. वह अब भी शानदार विकेटकीपर और महान फिनिशर हैं. धोनी अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles