नई दिल्ली। बुधवार 8 जुलाई 2020 का दिन अपने आप में ऐतिहासिक था, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के बीच 116 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी। इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के साथ लाइव क्रिकेट भी शुरू हो गया था, लेकिन बारिश ने पहले दिन जमकर आंख-मिचौली की और मैच एक सत्र का भी नहीं हो पाया। हालांकि, इस दौरान तक मैदान पर बहुत कुछ बदला-बदला नजर आया था।
मेजबान इंग्लैंड की टीम को बेन स्टोक्स के रूप में नया कप्तान मिला था। पहले भी इंग्लैंड की टीम के नाम सबसे ज्यादा कप्तान बदलने का अनोखा रिकॉर्ड था। इस लिस्ट में एक और नाम स्टोक्स के रूप में जुड़ गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड की टीम ने अब तक 81 कप्तान बदल दिए हैं। हालांकि, इंग्लैंड का क्रिकेट इतिहास सबसे ज्यादा पुराना है, लेकिन उसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ज्यादा कप्तान नहीं बदले हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान बदलने पर सरसरी नजर घुमाई जाए तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से करीब दो गुने ज्यादा कप्तान बदल दिए हैं। इस मामले में भारतीय टीम काफी पीछे है। बुधवार को बेन स्टोक्स इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान बने, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ 46 कप्तान बदले हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने कुल 37 कप्तान अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बदले हैं।
वेस्टइंडीज के बाद नंबर साउथ अफ्रीका का आता है, जिसने 36 कप्तान टेस्ट क्रिकेट में बदले हैं। वहीं, भारतीय टीम इस मामले में पांचवें नंबर पर है। अब तक भारत के 33 खिलाड़ियों ने टेस्ट टीम की कप्तानी की है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम ने भी 32 खिलाड़ियों को कप्तानी अब तक के अपने क्रिकेट इतिहास में सौंपी है। इस लिस्ट में उन कप्तानों का नाम भी शामिल किया है, जिन्होंने कम से कम एक टेस्ट मैच में देश की टीम का नेतृत्व किया है।
सबसे ज्यादा टेस्ट कप्तान बदलने वाली टीमें
81 कप्तान- इंग्लैंड
46 कप्तान- ऑस्ट्रेलिया
37 कप्तान – वेस्टइंडीज
36 कप्तान – साउथ अफ्रीका
33 कप्तान – भारत
32 कप्तान – पाकिस्तान