नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिसकी कप्तानी इयोन मोर्गन करेंगे। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हार मिली थी, लेकिन मोर्गन की टी20 और वनडे टीम को हराना विराट के लिए बड़ी चुनौती होगी। अब भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 12 मार्च यानी शुक्रवार से होगी। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रेम स्वान ने इयोन मोर्गन की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से की।
ग्रेम स्वान ने कहा कि, जिस तरह से एम एस धौनी अपनी टीम को प्रेरित किया करते थे इयोन मोर्गन भी वैसा ही करते हैं। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था साथ ही टी20 में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है और उन्होंने अपनी कप्तानी में खेले 54 में से 31 मैचों में जीत दर्ज की है। ग्रेम स्वान ने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स पर कही।
ग्रेम स्वान ने कहा कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड का फॉर्म काफी हद तक इयोन मोर्गन के फॉर्म पर निर्भर करता है। उन्होंने मोर्गन को महेंद्र सिंह दौनी जैसा ही करिश्माई कप्तान करार दिया। ग्रेम स्वान ने कहा कि इयोन मोर्गन के लिए यह सीरीज अच्छी होने वाली है। वह एक लीडर हैं और आगे बढ़कर फैसले लेते हैं। वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इससे ज्यादा यह मायने रखता है कि वह मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों का कैसे हौसला बढ़ाते हैं।
स्वान ने कहा कि, वो इंग्लैंड के लिए वही हैं जो महेंद्र सिंह धौनी भारत के लिए हुआ करते थे। वह कप्तान और लीडर हैं। उनका टीम में बहुत सम्मान है और खिलाड़ी उनके लिए जी-जान लगा देते हैं। मुझे लगता है कि टी20 सीरीज का फैसला इस बात पर होगा कि मॉर्गन कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर वह सीरीज में अच्छा करते हैं, बतौर कप्तान और बल्लेबाज, दोनों तरह से, तो मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत होगी और अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी।