इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की धुआंधार पारी की बदौलत भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया। गौतम गंभीर ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से बात करते हुए कहा है कि, ‘वर्तमान समय में जोस बटलर व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे बेस्ट खिलाड़ी हैं। इयान बेल ने कहा कि बटलर लिमिटेड ओवर्स में इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि वे पूरी दुनिया में व्हाइट बॉल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’ बटलर ने इस मैच में मात्र 52 गेंदों पर 83 रनों की तेज पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए। बटलर ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े। बटलर ने पहले डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की और फिर जॉनी बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अटूट साझेदारी की। उनकी इस पारी से भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि, ‘जिस आत्मविश्वास के साथ वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते आ रहे हैं वे वाकई ही काबिले-तारीफ हैं। बटलर के पास कई तरह के शॉट्स हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी और बल्लेबाज के पास इतने ऑप्शन होते हैं। चाहे वे तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेल रहे हों या फिर स्पिनर्स के खिलाफ खेल रहे हों।’
भारत के लिए ‘करो की मरो’ की स्थिति
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मैचों के बाद इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। टीम इंडिया इस समय ‘करो या मरो’ की स्थिति में है, जहां एक और हार से उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा। भारत के लिए अभी चिंता की बात है कि उसके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सही से प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो दो मैच गंवाए हैं उसमें टीम को पावरप्ले में जूझना पड़ा, जिसके कारण टीम के फाइनल स्कोर पर असर पड़ा जबकि दोनों ही मैचों में एक बल्लेबाज (क्रमश: श्रेयस अय्यर और विराट कोहली) ने शानदार प्रदर्शन किया।