32.1 C
New Delhi
Sunday, May 25, 2025

आज टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी, बेहद ख़राब रहा है प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना है। इस श्रृंखला में भारत ने मेजबानों पर 2-1 की लीड ले रखी है और अमेरिका में खेले जाने वाले इस मुकाबले के जरिए भारत की नजरें श्रृंखला पर कब्जा करने पर होगी। कप्तान, रोहित शर्मा इसके लिए टीम में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं। एक बदलाव बैटिंग में होगा, जबकि दूसरा गेंदबाजी खेमे में। रोहित चौथे टी20 मुकाबले से उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जिनका परफॉर्मेंस अभी तक इस श्रृंखला में अच्छा नहीं रहा है।

बताया जा रहा है कि यह दो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और आवेश खान हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर, अभी तक इस सीरीज में खेले तीन मैचों में 0, 10 और 24 रन ही बना पाए हैं। ऐसा नहीं है कि तीनों पारियों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में अय्यर ने अपना विकेट गंवाया हो। तीनों ही पारियों में उनका स्ट्राइकरेट 100 से कम का ही रहा है। वहीं, तेज गेंदबाज़ आवेश खान को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि आवेश खान को पहले टी20 मैच में मौका नहीं मिला था, लेकिन, जब रोहित ने देखा कि विंडीज में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है, तो उन्होंने दूसरे टी20 में रवि बिश्नोई को बाहर कर आवेश खान को चांस दिया। लेकिन, आवेश खान मौका भुना नहीं पाए और दूसरे टी20 में 2.2 ओवर में 31 रन दे डाले और अंतिम ओवर में वह टीम इंडिया की शिकस्त का कारण बने, वहीं तीसरे टी20 में इस गेंदबाज ने 15.70 की इकॉन्मी से 3 ओवर में 47 रन दे डाले थे।

यही कारण है कि चौथे टी20 में रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर और आवेश खान के स्थान पर संजू सैमसन और हर्षल पटेल को मौका देकर मास्टर स्ट्रोक खेल सकते हैं। सैमसन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया गया है। इस खिलाड़ी ने अपने पिछले तीन टी20 मुकाबलों में 39, 18 और 77 रनों की पारी खेली है। यह एकमात्र फिफ्टी उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ लगाई थी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/हर्षल पटेल, अर्सदीप सिंह

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles